भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से शुरू होगा और भारतीय टीम दो बैचेस में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकती है। पहले बैच 10 नवंबर और दूसरा बैच 11 नवंबर को रवाना हो सकता है। लेकिन इसमें एक बड़ा डेवलपमेंट सामने आया और कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा जिनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने पर संशय बना हुआ था अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा भी दूसरे बैच के साथ आस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं।
भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया रवाना होंगे रोहित शर्मा
दरअसल भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को पिछले कुछ दिनों से यह खबर सामने आ रही थी कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में शायद ही खेलते हुए दिखाई दें। क्योंकि रोहित शर्मा ने निजी कारण की वजह से अब तक यह नहीं बताया है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि अभी तक यह तय नहीं है कि मैं पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहूंगा या नहीं फिंगर क्रॉसड।
लेकिन अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा 11 नवंबर को जाने वाले दूसरे बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। लेकिन वह पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं इसको लेकर अभी खबर सामने नहीं आई है। लेकिन यह कहा जा रहा है रिपोर्ट में कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना जरूर हो सकते हैं।