फरवरी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और अब आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब हाइब्रिड मॉडल पर होगी यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जो कि पाकिस्तान में प्रस्तावित है उसमें अब भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और इसके लिए सहमति भी बन गई है
हाइब्रिड मॉडल के लिए बन गई सहमति
इसके अलावा साल 2024-27 साइकिल में भारत और पाकिस्तान के जितने भी मैच होंगे और दोनों देशों में से जो भी इसकी मेजबानी करेगा उससे उलट टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. यानी की अगर भविष्य में कोई टूर्नामेंट होता है और भारत को उसकी मेजबानी मिलती है तो पाकिस्तान की टीम न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलेगी. ये पुरुष और महिला क्रिकेट टीम दोनों के लिए लागू होती है। आपको बता दें कि आईसीसी वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत के पास है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका के पास है। और अब इसी के तहत चीज होती हुई दिखाई देगी।
आपको बता दें लगातार बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इसी बात को लेकर जंग चल रही थी। क्योंकि भारत की सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, और लगातार पाकिस्तान भी इसी बात पर अड़ा हुआ था, लेकिन अब आईसीसी की मदद से फैसला हो चुका है।