भारतीय टीम के T20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दें बुची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल होने वाले सूर्यकुमार यादव अब दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में खेलते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि सूर्यकुमार यादव अपनी चोट से उबर चुके हैं और अब दलीप ट्रॉफी में वो टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे। और टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है।
पूरी तरह से फिट हो गए सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर टाइम्स आफ इंडिया में यह खबर आई है कि सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में खेलते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार यादव का फिट होना भारतीय टीम के लिए अभी बड़ी खबर है क्योंकि सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करनी है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खेलना है और सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के नए कप्तान है।
बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि वह चाहते हैं कि वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले इसी वजह से वह रेड बॉल टूर्नामेंट भी खेलने गए थे लेकिन वहां पर उन्हें अंगूठे में चोट लग गई थी


