More
    HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा में लगा दिग्गजों का जमावड़ा.. राजनाथ, राज बब्बर और सीएम धामी...

    हरियाणा में लगा दिग्गजों का जमावड़ा.. राजनाथ, राज बब्बर और सीएम धामी ने यह कहा

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में अब महज 3 दिन का समय ही प्रचार के लिए बचा है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंबाला से हुंकार भरी, तो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस को घेरा। वहीं अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भाजपा को खरी-खोटी सुनाई। आईए जानते हैं किस नेता ने क्या कहा।

    बहादुरों के राज्य में आप की कोई हैसियत नहीं

    हरियाणा के चरखी दादरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की हरियाणा जैसे बहादुरों के राज्य में कभी कोई हैसियत नहीं बन सकती। ये (आप) वादें तो बहुत करते हैं लेकिन इनके सारे वादे हवा-हवाई होते हैं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने जितनी फसलों पर एमएसपी दी है, किसी और राज्य ने नहीं दिया। हमारी यहां की सरकार 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है।

    निर्दलीय को न चुनें, भाजपा का साथ दें : धामी

    हरियाणा के पुण्डरी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले 30 सालों से इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आते हैं। निर्दलीय उम्मीदवार जीतने के बाद क्षेत्र के बारे में कम सोचते हैं और जिधर सरकार बनती है या जिधर उनको अपना फायदा दिखता है, वहां मोल भाव कर चले जाते हैं। इसलिए मैं आपसे भाजपा उम्मीदवार सतपाल जांबा लिए समर्थन मांगने आया हूं। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को भाजपा को वोट देकर इन्हें विजयी बनाएं।

    कांग्रेस की सरकार बन रही : राज बब्बर

    हरियाणा के भिवानी में कांग्रेस नेता राज बब्बर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोगों में इस बात का उत्साह है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है। 36 बिरादरी के लोग कॉमरेड ओम प्रकाश को मिलकर चुनाव लड़ा रहे हैं। हरियाणा में बहुत भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments