More
    HomeHindi NewsBusinessजी की इस कंपनी का बड़ा फैसला,कई लोगो की कर दी छटनी

    जी की इस कंपनी का बड़ा फैसला,कई लोगो की कर दी छटनी

    जी एंटरटेनमेंट ने शुक्रवार को बड़ी छंटनी की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बेंगलुरू स्थित टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर में अपने वर्क फोर्स को घटाकर आथा कर दिया है। कंपनी की तरफ से यह छंटनी खर्चा में कटौती के मिले निर्देशों के बाद की गई है। कंपनी की तरफ से बयान में कहा गया है कि यह फैसला सीईओ और एमडी पुनीत गोयनका ने लिया है।

    घाटे को कम करने के लिए फैसला

    कंपनी की बनाई एक कमेटी के सदस्य आ गोपालन और ऑडिट कमेटी के मुखिया प्रकाश अग्रवाल ने सलाह दी थी कि बिजनेस में घाटे को समय के साथ कम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि इंग्लिश लैंग्वेजेज टीवी चैनल्स और अन्य एरिया में खचों में कटौती करनी चाहिए। जिससे प्रॉफिट टारगेट तक पहुंचा जा सके।

    इसी कमेटी ने जी टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर के खर्चों में भी कटौती की सलाह दी थी। कमेटी ने इस कंपनी के खर्चों को 2025 तक आधा करने की बात कही थी। एक साल पहले जी टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर का कुल खर्च 6 बिलियन डॉलर का था।

    जी के लिए कई मुश्किलें

    बता दें कि मौजूदा समय में जी दो मोर्चे पर लड़ रहा है। एक तरफ जहां सोनी के साथ डील कैंसिल होने पर कानूनी लड़ाई चल रही है। तो वहीं दूसरी तरफ डिज्नी और रिलायंस के साथ आ जाने से कंटेंट की फील्ड में मुकाबला बढ़ गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments