Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा में किसानों के लिए बड़ा फैसला.. पीपीपी मोड पर बनेंगे विशेष...

हरियाणा में किसानों के लिए बड़ा फैसला.. पीपीपी मोड पर बनेंगे विशेष बस स्टैंड

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान हित में बड़ा फैसला लेते हुए किसानों के लिए कृषि नलकूपों का लोड स्वेच्छा से बढ़ाने का निर्णय लिया है। इच्छुक किसान अपने नलकूलों का लोड बढ़ाने के लिए पहली जुलाई से 15 जुलाई, 2024 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिन किसानों को कृषि नलकूपों को पुन: बोर करना पड़ता हैं, ऐसे शिफ्ट किए जाने वाले नलकूपों के लिए सौर ऊर्जा की शर्त लागू नहीं होगी। इस प्रकार के नलकूल को पहले के कनेक्शन पर ही बिजली आपूर्ति की अनुमति होगी।

बस क्यू-शेल्टर भी बनाए जाएंगे

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि प्रदेश के सभी बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ग्रीनरी लगाकर और सफाई करके खूबसूरत बनाया जाएगा। गुरुग्राम और पिपली (कुरुक्षेत्र) में पीपीपी मोड पर विशेष प्रकार के बस स्टैंड बनाए जाएंगे। आवश्यकता अनुसार बस क्यू-शेल्टर भी बनाए जाएंगे। गोयल ने यह जानकारी परिवहन विभाग की चंडीगढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद दी। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क तथा निदेशक सुजान सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गरीबों को समय पर मिले राशन

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को समय पर राशन मिलना सुनिश्चित हो। इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता है वहां शीघ्र डिपो खोले जाएं। मूलचंद शर्मा विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, निदेशक मुकुल कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments