भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस सीरीज को शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।
पारिवारिक कारण की वजह से पर्थ टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पीटीआई ने यह खबर ब्रेक की है कि रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं। इसके पीछे की क्या वजह है यह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन कारण पारिवारिक बताया जा रहा है, यही वजह है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट मैच में ज्वाइन करते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन अभी भी यह बात तय नहीं है।
सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिली है उसमें यह पता लगा है कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के अधिकारियों और चीफ सिलेक्टर को इस बात की जानकारी दे दी है। लेकिन यह भी कहा गया है कि अगर रोहित शर्मा का व्यक्तिगत काम समय रहते हुए पूरा हो गया तो वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रैवल करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अगर व्यक्तिगत काम समय पर पूरा नहीं होता है तो फिर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच को मिस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने अभी अपने आप को अनुपलब्ध नहीं बताया है इसलिए टीम चयन तक बोर्ड के अधिकारी और चयनकर्ता इंतजार करेंगे।