More
    HomeHindi NewsEntertainment'धुरंधर 2' को लेकर बड़ा ऐलान, इन भाषाओं में भी होगी रिलीज

    ‘धुरंधर 2’ को लेकर बड़ा ऐलान, इन भाषाओं में भी होगी रिलीज

    बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। निर्देशक आदित्य धर की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की अपार सफलता के बाद, मेकर्स ने अब इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ (Dhurandhar 2) की आधिकारिक घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस बार यह फिल्म केवल हिंदी ही नहीं, बल्कि पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज होगी।

    ​धमाका: 5 भाषाओं में रिलीज होगी ‘धुरंधर 2’

    ​जहाँ फिल्म का पहला भाग केवल हिंदी में रिलीज हुआ था, वहीं दक्षिण भारत से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और वहां के डिस्ट्रीब्यूटर्स की मांग को देखते हुए मेकर्स ने इसे बड़े स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। ‘धुरंधर 2’ एक साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

    ​रिलीज डेट का हुआ ऐलान

    ​मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए साल 2026 के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक को चुना है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी दिन गुड़ी पड़वा और उगादि जैसे त्यौहार भी पड़ रहे हैं, जिससे फिल्म को देशभर में बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।

    ​’धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस सफर

    ​5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।

    • कमाई: फिल्म ने मात्र 20 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 607 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
    • रिकॉर्ड: इसने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Animal) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘एडल्ट-रेटेड’ (A-rated) भारतीय फिल्म का खिताब अपने नाम किया है।
    • वैश्विक स्तर: फिल्म दुनिया भर में 925 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।

    ​फिल्म के बारे में कुछ खास बातें

    • स्टार कास्ट: सीक्वल में भी रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे। उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे अपनी भूमिकाओं को और विस्तार देंगे।
    • कहानी और स्केल: बताया जा रहा है कि दूसरे पार्ट की कहानी पहले से कहीं ज्यादा गहरी और एक्शन सीक्वेंस काफी भव्य होंगे। फिलहाल फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।
    • क्लैश: ईद 2026 पर इस फिल्म का मुकाबला साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) से हो सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments