More
    HomeHindi Newsदूसरे टेस्ट से पहले जान लीजिए कानपुर टेस्ट की पिच का मिजाज,...

    दूसरे टेस्ट से पहले जान लीजिए कानपुर टेस्ट की पिच का मिजाज, स्पिनर्स का होगा राज या फिर बल्लेबाज दिखाएंगे अपनी क्लास?

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच कल से शुरू होना है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई में जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले इस वक्त बुलंद है और भारतीय टीम काफी आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। और अब भारतीय टीम की निगाहें कानपुर टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने पर है।

    लेकिन इस दूसरे टेस्ट से पहले हर भारतीय फैंस के मन में यह सवाल है कि कानपुर की पिच किस तरह की रहेगी, क्या कानपुर में स्पिनर्स को मदद मिलेगी तेज गेंदबाज को उछाल मिलेगा या फिर पिच बल्लेबाजों को रास आएगी? हम इस आर्टिकल में आपको पिच से जुड़ी हुई पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

    काली मिट्टी वाली होने वाली है कानपुर की पिच

    कानपुर टेस्ट मैच की पिच की बात की जाए तो एक संतुलित पिच कहीं ना कहीं कानपुर में बनाई गई है। जहां पर शुरुआती दो दिनों में तेज गेंदबाजों को भी उछाल मिलेगा उन्हें मदद भी मिलेगी और बल्लेबाजों को भी शुरुआती 2 दिन में अच्छी खासी मदद मिलेगी। उसके बाद तीसरे चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को काफी मदद इस पिच पर मिलने वाली है।

    कानपुर टेस्ट मैच में पिच को बनाने वाले क्यूरेटर ने कहा कि ” यह पिच पहले दो सत्रों में तेज गेंदबाजों को उछाल प्रदान करेगी। और शुरुआती 2 दिन बल्लेबाजों को भी रास आएगी। इसके बाद तीसरे दिन से इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाएगी और स्पिनर्स काफी सक्रिय हो जाएंगे।

    यानी इस पिच पर सब कुछ होता हुआ दिखाई देगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि इस पिच पर बल्लेबाजी बेहतर होनी चाहिए क्योंकि भारत के टॉप खिलाड़ी चेन्नई टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे तो उनकी भी कोशिश होगी कि कानपुर टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर बनाया जाए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments