More
    HomeHindi NewsEntertainmentरिलीज से पहले देवा पर चली कैंची.. शाहिद कपूर की फिल्म में...

    रिलीज से पहले देवा पर चली कैंची.. शाहिद कपूर की फिल्म में ये 3 बड़े बदलाव

    शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में पूजा हेगड़े हैं। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद एक अल्हड़ पुलिसवाले के रोल में हैं, जो खूंखार नजर आ रहे हैं। बहरहाल रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चला दी है। फिल्म के रोमांटिक सीन पर जहां सेंसर बोर्ड ने टेढ़ी नजर डाली है। गाली और अभद्र इशारों वाले सीन्स को भी बदलने को कहा गया है।

    कबीर सिंह और कमीने की याद आ रही

    शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका टीजर और ट्रेलर को देखकर लोगों को कबीर सिंह और कमीने की याद आ रही है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है। फिल्म में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 3 बड़े बदलाव किए हैं। शाहिद और पूजा हेगड़े के बीच इंटीमेट लिप-लॉक सीन भी है, जिसकी लंबाई कम की गई है। फिल्म में निडर और अल्हड़ पुलिस अधिकारी के रोल में हैं, जो न्याय करने के लिए विद्रोह करने से भी पीछे नहीं हटता। वहीं पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में हैं। फिल्म में पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी हैं।

    सेंसर बोर्ड ने किए ये बदलाव

    सेंसर बोर्ड ने इसमें तीन बदलाव के सुझाव दिए हैं। लिप-लॉक सीक्वेंस को 6 सेकंड छोटा करने को कहा है। फिल्म में कई जगहों पर अभद्र हाव-भाव हैं, जिन्हें बदलने को कहा गया है। फिल्म में गाली-गलौज वाले सीन्स में भी डायलॉग्स बदलने का सुझाव दिया गया है। तीनों बदलाव के अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सबटाइटल में अभद्र भाषा को हटाने के निर्देश दिए हैं। तमाम काट-छांट के बाद देवा की रनटाइम अब 2 घंटे 36 मिनट और 59 सेकंड का है। एक रोचक बात औैर कि स्टार कास्ट को क्लाइमेक्स की जानकारी नहीं है। इसे अभी सस्पेंस बनाकर रखा गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments