हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 1-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को जीता था तो लगा था भारत सीरीज में बाजी मार लेगा। लेकिन उसके बाद आस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम का यह सपना तोड़ दिया।
और अब आज खबर आ रही है की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने जो खराब प्रदर्शन किया है उसकी समीक्षा के लिए बीसीसीआई हेड क्वार्टर में आज एक रिव्यू मीटिंग रखी गई है जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में शामिल हो सकते हैं। इसमें रोहित शर्मा भी जुड़ सकते हैं अब देखना यह है कि इस रिव्यू मीटिंग में क्या बात होती है और किस तरीके से इसकी समीक्षा होती है।
आपको बता दें रिव्यू मीटिंग हर सीरीज के बाद होती है लेकिन इस बार सीनियर खिलाड़ियों को लेकर भी लगातार बात होनी है कि सीनियर खिलाड़ियों का टेस्ट फॉर्मेट में फ्यूचर क्या हो सकता है। क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के रन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं बने थे।