बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। भारतीय टीम के हेड कोच के पद के लिए आवेदन 27 मई 2024 शाम 6:00 बजे तक के लिए आमंत्रित किए गए हैं। यानी राहुल द्रविड़ का जो कार्यकाल है वह सिर्फ इस T20 विश्व कप तक का ही है, 1 जुलाई से नए कोच का कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
इतने वर्षों का होगा नए हेड कोच का कार्यकाल
आपको बता दें बीसीसीआई ने जो मापदंड रखा है उसमें नए कोच का जो कार्यकाल रहेगा वह 3:30 साल का रहेगा, जिसकी शुरुआत 1 जुलाई 2024 से होगी और 31 दिसम्बर 2027 तक यह कार्यकाल रहेगा।
नई हेड कोच पद के लिए यह रखे गए हैं मापदंड
दरअसल नए हेड कोच के पद के लिए बीसीसीआई ने जो आवेदन जारी किए हैं उसमें कुछ मापदंड भी रखे गए हैं अगर इन मापदंडों को कोई भी पूरा कर सकेगा तो वह बीसीसीआई यानी भारतीय टीम का नया कोच बन सकेगा
ये है बीसीसीआई के द्वारा रखा गया मापदंड
कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेले होने चाहिए।
या इसके अलावा टेस्ट खेलने वाले पूर्ण सदस्य देश का हेड कोच रहा हो, कम से कम दो साल के लिए।
या किसी एसोसिएट मेंबर टीम/किसी IPL टीम या फिर ऐसी ही किसी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर किसी देश की ए टीम का तीन साल तक कोच रहा हो।
इसके अलावा बीसीसीआई के कोचिंग का लेवल-3 सर्टिफिकेट होल्डर हो।
और 60 साल से कम उम्र का होना चाहिए।