भारतीय क्रिकेट में इस वक्त भूचाल मचा हुआ है। टीम लगातार हार रही है ड्रेसिंग रूम की खबरें लगातार लीक हो रही है और इसी वक्त एक और बड़ी खबर भारतीय क्रिकेट को लेकर सामने आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट में फिटनेस का कल्चर ठीक करने के लिए अब यो-यो टेस्ट की वापसी होने वाली है। वो यो-यो टेस्ट जिसकी वजह से भारत के कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा है।
विराट कोहली और शास्त्री के टाइम पर लगातार होता था यो-यो टेस्ट
यो-यो टेस्ट की बात की जाए तो जब विराट कोहली कप्तान थे और रवि शास्त्री कोच थे तब यो- यो टेस्ट लगातार होता था। लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो -यो यो टेस्ट को पास नहीं कर पाते थे इसी वजह से लगातार यो-यो टेस्ट को लेकर विरोध हुआ और फिर इसे खत्म कर दिया गया। लेकिन अब यह फार्मूला वापस लौटने वाला है।
हमने देखा है कि भारतीय क्रिकेट में फिटनेस का कोई भी कल्चर दिखाई नहीं दे रहा है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बिल्कुल भी फिटनेस अच्छी नहीं है उसके बावजूद वह लगातार भारतीय टीम में खेल रहे हैं। ऐसे में अब बीसीसीआई इन सब पर कड़ा रुख अपनाने की प्लानिंग कर रहा है।