भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम की कोचिंग को लेकर जस्टिन लैंगर ने केएल राहुल का जो नाम लेते हुए बयान दिया है उस बयान की वजह से कहीं ना कहीं केएल राहुल एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। और हो सकता है बीसीसीआई उनका कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर सकती है।
दरअसल जस्टिन लैंगर ने बीबीसी स्टम्प में इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हेड कोच बनने को लेकर मेरी केएल राहुल से बात हुई थी जिस पर उन्होंने कहा कि “तुम जानते हो यदि तुम्हे लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है तो उसे आप हजार से गुना कर दीजिये, उतना ही दबाव और राजनीति टीम इंडिया का कोच बनने में है।
अब इस बयान के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का भी एक बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी से हेड कोच के पद के लिए एप्रोच नहीं किया है।
अब इस बयान के बाद कहीं ना कहीं केएल राहुल की मुसीबत पड़ती दिखाई दे रही है। और हो सकता है कि राहुल का पत्ता भी टीम से कट सकता है। T20 फॉर्मेट से तो उनका पत्ता कट ही चुका है।