बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कुछ दिनों बाद टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी टीम के हेड कोच चंदिका हथुरूसिंघे को निलंबित करने का फैसला कर लिया है। और उसकी क्या वजह है वह हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर काफी गंभीर आरोप बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने लगाए हैं।
बांग्लादेश के हेड कोच के ऊपर लगा है 2023 विश्व कप में खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का आरोप
दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने 2023 में बांग्लादेश के वर्ल्ड कप अभियान से जुड़े आरोपों की जांच की और उसके बाद ही ये फैसला लिया गया है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक बांग्लादेशी खिलाड़ी ने आरोप लगाया था कि हथुरूसिंघे ने उसे थप्पड़ मारा था। हथुरूसिंघे की जगह फिल सिमंस 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक अंतरिम क्षमता में मुख्य कोच का पद संभालेंगे।
हाल ही में हथुरूसिंघे की कोचिंग के दौरान बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान की टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। हालांकि भारत के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की टीम 0-2 से हार का सामना भी करना पड़ा। और अब हथुरूसिंघे को निलंबित कर दिया गया है और यह एक बड़ा फैसला है।