भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दो दिन खत्म हो चुके हैं और दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है और भारतीय टीम इस वक्त हार की कगार पर दिखाई दे रही है। क्योंकि भारतीय टीम को अभी भी 29 रन उतारने बाकी है और सिर्फ ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी ही क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके बाद भारत के टैलेंडर्स ही बल्लेबाजी करने आ जाएंगे।
भारतीय बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई तब 157 रन भारतीय टीम को उतारने थे लेकिन इस वक्त भारतीय टीम ने पांच विकेट गवा दिए हैं और 128 रन ही बना टीम बना सकी है। इस वक्त क्रीज पर ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस पारी में सिर्फ 11 रही बना सके और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बना कर आउट हो गए। इसके अलावा इस मुकाबले में शुभमन गिल 28 और यशस्वी जायसवाल ने 24 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से इस मुकाबले में कप्तान पैट कमिंस ने 8 ओवर में 33 रन देकर दो सफलता हासिल की है। इसके अलावा स्कॉट बोलैंड ने 7 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं। और मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को आउट करके एक सफलता हासिल की है।