More
    HomeHindi Newsगंगा दशहरा पर घाटों में किया स्नान.. यह है पवित्र दिन का...

    गंगा दशहरा पर घाटों में किया स्नान.. यह है पवित्र दिन का महत्व

    गंगा दशहरा के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया। अयोध्या के सरयू घाट, प्रयागराज के संगम घाट, गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट, उत्तराखंड के हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया। माना जाता है कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को आज के दिन गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था। इस दिन गंगा स्नान कर दान करना लाभकारी होता हे। गंगा की आराधना से पापों से मुक्ति और मोक्ष मिलता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments