बड़ौदा और सिक्किम की टीम के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। और इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में रनों की बारिश करते हुए T20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बना दिया है। बड़ौदा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन बना डाले हैं जो T20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
बड़ौदा की टीम की ओर से भानु पूनिया ने मचाई तबाही
बड़ौदा और सिक्किम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले की बात की जाए तो इस बड़े मुकाबले में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे इसके बावजूद बड़ौदा की टीम ने रिकॉर्ड बना दिया है। बड़ौदा की टीम की ओर से भानु पूनिया ने सिर्फ 51 गेंद में पांच चौके और 15 छक्कों की बदौलत 134 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंद में 53 शिवालिक शर्मा ने 17 गेंद में 55 विष्णु सोलंकी ने 16 गेंद में 50 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत बड़ौदा की टीम ने 349 रन बना डाले।
बड़ौदा की टीम की बात की जाए तो बड़ौदा की टीम में क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद है। लेकिन इस मुकाबले में यह दोनों खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे इसके बावजूद इतना बड़ा स्कोर बड़ौदा ने बना दिया है और इतिहास रच दिया है।