More
    HomeHindi Newsबरेली हिंसा : मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ गिरफ्तार, जिले में...

    बरेली हिंसा : मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ गिरफ्तार, जिले में इंटरनेट सेवा बंद

    बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने त्वरित और बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा खां सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।


    मौलाना तौकीर रजा पर मुकदमा दर्ज

    पुलिस ने बवाल के संबंध में शहर के अलग-अलग पाँच थानों में छह मुकदमे दर्ज किए हैं।

    • मुख्य आरोपी: कोतवाली में दर्ज बलवे के एक मुकदमे में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को नामजद आरोपी बनाया गया है।
    • गिरफ्तारी: पुलिस ने मौलाना को फाइक एनक्लेव स्थित एक बरातघर संचालक के घर से गिरफ्तार किया, जिसने उन्हें रात में शरण दी थी।
    • गिरफ्तार किए गए अन्य लोग: मौलाना के अलावा सरफराज, मनीफुद्दीन, अजीम अहमद, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आमिर, रेहान, और मोहम्मद सरफराज को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, पुलिस 36 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    बवाल की पृष्ठभूमि और घटनाक्रम

    यह पूरा मामला ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा खां के बुलावे पर शुक्रवार को शहर में भीड़ जुटने के बाद शुरू हुआ।

    • हिंसक प्रदर्शन: मौलाना के मौके पर नदारद रहने के बाद भीड़ अराजक हो गई। बवालियों ने खलील स्कूल तिराहे के पास दुकानों और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। नावल्टी चौराहा पर पुलिस टीम पर पथराव किया गया, और श्यामगंज में फायरिंग भी हुई। शहर में करीब तीन घंटे तक बवाल चला।
    • पुलिस कार्रवाई: भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया, जिसके बाद शाम पांच बजे तक हालात काबू में आए।
    • घायल पुलिसकर्मी: डीआईजी अजय कुमार साहनी के मुताबिक, इस घटना में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है और वीडियो व तस्वीरों के आधार पर अन्य शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

    गिरफ्तारी से पहले मौलाना का वीडियो बयान

    बवाल के बाद, मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार रात 10:20 बजे एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने भड़काऊ बयान दिए थे।

    • भड़काऊ बयान: उन्होंने कहा था कि “अतीक और अशरफ की तरह मुझे गोली मार दो, मोहम्मद के नाम पर मरना कबूल है।”
    • आरोप: मौलाना ने घटना को साजिश बताते हुए दावा किया कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया था और उन्हें नमाज पढ़कर ज्ञापन देने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा था कि “यह मामला जितना दबाया जाएगा, उतना ही उभरेगा।”

    Tools

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments