भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है और दूसरे सेशन में भारत में बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर समेट दिया है। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 57 रन देकर दो सफलता हासिल की।
बांग्लादेश की टीम के लिए सर्वाधिक रन मोमिनुल हक ने बनाये। मोमिनुल हक ने 107 रनों की पारी खेली। मोमिनुल हक पूरी पारी के दौरान नाबाद रहे और उनका विकेट कोई भी गेंदबाज हासिल नहीं कर सका। भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किये, तो वहीं रविंद्र जडेजा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।