भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है। और दूसरे दिन के खेल में बांग्लादेश की पहली पारी भारतीय टीम के 376 रनों के जवाब में 149 रनों पर सिमट गई है और भारत को 227 रनों की बड़ी बढ़त भी इस टेस्ट मैच में हासिल हो गई है। अब भारत बांग्लादेश को फॉलो ऑन नहीं दे रहा है और खुद बल्लेबाजी करने आ रहा है।
जसप्रीत बुमराह ने झटके चार विकेट
बल्लेबाजी के लिए अच्छी खासी परिस्थितियों के बावजूद बांग्लादेश की टीम भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर चार विकेट हासिल किये। तो सिराज ने 30 रन देकर दो सफलता हासिल की। आकाशदीप सिंह ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किये। वहीं स्पिन गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन को कोई भी सफलता नहीं मिल सकी तो जडेजा ने दो विकेट हासिल किये।
बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजी की बात की जाए तो बांग्लादेश की टीम की ओर से इस मुकाबले में साकिब अल हसन ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मेहंदी हसन मिराज ने नाबाद 27 रन बनाए। 22 रनों की पारी लिटन दास ने भी खेली।