सीमा सुरक्षा बल (BSF) और मेघालय पुलिस ने बांग्लादेशी छात्र नेता उस्मान हादी के हत्यारों के भारत में घुसने के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। बीएसएफ ने बांग्लादेशी पुलिस के इन आरोपों को भ्रामक और निराधार बताया।अधिकारियों के अनुसार, सीमा पर सुरक्षा बेहद सख्त है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध घुसपैठ का कोई सबूत नहीं मिला है।
बांग्लादेश के दावे भ्रामक और निराधार, BSF ने कहा, हादी के हत्यारे भारत में नहीं घुसे
RELATED ARTICLES


