भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कल यानी 6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा और भारतीय टीम इस 2वक्त ग्वालियर के मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है। लेकिन इस बीच ग्वालियर में पहले T20 मुकाबले के शुरू होने से पहले कुछ ऐसा हो गया जहां पर बांग्लादेश की मीडिया ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस का ही बहिष्कार कर दिया, और उन्होंने ऐसा क्यों किया है हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।
अपने तय समय के अनुसार शुरू नहीं हो सकी प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जो समय मीडिया मैनेजर के द्वारा बताया गया था उसमें कहा गया था कि 4 बजकर 40 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। बांग्लादेश के मीडिया कर्मी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कर रहे थे लेकिन 5 बजकर 21 मिनट तक भी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू नहीं हुई तो बांग्लादेश के मीडिया कर्मी प्रेस बॉक्स से बाहर जाने लगे और नाराज भी दिखाई दिए। 5 बजकर 21 मिनट पर बीसीसीआई के मीडिया ग्रुप पर एक और मैसेज आता है जिसमें यह बताया जाता है कि अगले 5 मिनट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी लेकिन तब भी सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचते हैं।
शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे कप्तान सूर्यकुमार यादव
तय समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू न होने की सूरत में ग्वालियर के कुछ लोकल पत्रकार भी यह बोलकर जाते हुए भी दिखाई दिए कि हमें भी जाकर अपना काम करना है। इसके बाद शाम 7बजे सूर्यकुमार यादव प्रेस कांफ्रेंस के लिए आते हैं और आते साथ ही सबसे पहले देरी के लिए सबसे माफी मांगते हैं। उसके बाद सूर्यकुमार यादव से सवाल का सिलसिला शुरू हो जाता है। लेकिन सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के पत्रकार मौजूद नहीं रहे क्योंकि इंतजार करते-करते बांग्लादेश के पत्रकार पहले ही प्रेस बॉक्स से जा चुके थे।


