भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस दूसरे T20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी इस मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करता हुआ दिखाई देगा।
बांग्लादेश की टीम की बात की जाए तो आज शोरीफुल इस्लाम नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह तंजीम हसन शाकिब की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरीके का कोई भी बदलाव नहीं किया है। भारत उसी प्लेइंग इलेवन के साथ आज खेलने उतरा है जो प्लेइंग 11 उसने ग्वालियर T20 मुकाबले में खिलाई थी।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त कहा है कि हम अगर टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही करते। क्योंकि हम अपने गेंदबाजों को चुनौती देना चाहते हैं कि किस तरह से ओस वाली परिस्थितियों में गेंदबाजी करें।