भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच ग्वालियर के श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने बड़ी आसानी से बांग्लादेश की टीम को एक तरफ़ा अंदाज में हरा दिया। बांग्लादेश की टीम ने 128 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा था, जवाब में भारतीय टीम में 11.5 ओवर में ही लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने 19 गेंद में 29 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौक शामिल रहे। अभिषेक शर्मा ने 7 गेंद में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 16 रनों की पारी खेली लेकिन वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए उन्होंने मात्र 14 गेंद में 29 रन बना डाले जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
संजू सैमसन के आउट होने के बाद बारी हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की थी और हार्दिक पांड्या ने अपने ही चिर परिचित अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 16 गेंद में 39 रन बना डाले जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। बांग्लादेश की टीम की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन ओवर में 36 रन देकर एक सफलता हासिल की। वहीं स्पिन गेंदबाज मेहंदी हसन मिराज ने एक ओवर में सात रन देकर एक विकेट हासिल किया।