More
    HomeHindi Newsबांग्लादेश में हिंसा के चलते छिन गयी T20 विश्व कप की मेजबानी,अब...

    बांग्लादेश में हिंसा के चलते छिन गयी T20 विश्व कप की मेजबानी,अब इस देश में होगा विश्व कप का आयोजन

    अक्टूबर माह में बांग्लादेश में महिला t20 विश्व कप का आयोजन होना था लेकिन बांग्लादेश में हाल ही में चल रही हिंसा और राजनीतिक सरगर्मी को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश से महिला t20 विश्व कप की मेजबानी छिन गई है और अब यूएई को इसकी मेजबानी दे दी गई है। अब अक्टूबर माह में ही यूएई में शारजाह और दुबई में महिला t20 विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे।

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यामी बीसीबी के सभी हर संभव प्रयासों के बावजूद आईसीसी ने फैसला किया कि टूर्नामेंट को यूएई में ट्रांसफर करना सबसे सही समाधान था। हालाँकि, बीसीबी इस आयोजन की मेजबानी का अधिकार बरकरार रखेगा। 

    ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, “बांग्लादेश में वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करना शर्म की बात है क्योंकि हम जानते हैं कि BCB ने एक यादगार इवेंट किया होगा। मैं BCB की टीम को इस इवेंट को बांग्लादेश में आयोजित करने की कोशिश करने और सक्षम बनाने के लिए सभी रास्ते तलाशने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन कई भाग लेने वाली टीमों की सरकारों को अपनी टीम बांग्लादेश में भेजना संभव नहीं था। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments