भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है और टी टाइम तक बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं और इस वक्त बांग्लादेश की टीम विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही है जो भारत ने बांग्लादेश को दिया है
बनाल दरअसल भारतीय टीम ने 515 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम के सामने रखा है। जवाब में बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी बना ली है। इस वक्त क्रीज पर जाकिर हसन 32 और शादमान इस्लाम 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हालांकि भारतीय टीम ने काफी बड़ा लक्ष्य बांग्लादेश की टीम के सामने रखा है लेकिन देखना यह है कि बांग्लादेश की बल्लेबाजी कब तक भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक पाती है क्योंकि अभी पूरा एक सेशन का खेल बाकी है और भारतीय टीम उम्मीद करते हैं कि इसी सेशन में बांग्लादेश की टीम को ऑल आउट कर देगी