भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। और इस टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें स्टार स्पिन गेंदबाज ताइजुल इस्लाम की भी वापसी हो गई है जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके थे। इसके अलावा शाकिब अल हसन भी भारत के खिलाफ खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे उनके ऊपर मर्डर का आरोप भी लगा है।
बांग्लादेश की टीम ने एक नए खिलाड़ी की भी टीम में एंट्री करवाई है। 26 वर्षीय खिलाड़ी जाकिर अली को भी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह दी है। जाकिर अली ने अभी तक बांग्लादेश की टीम के लिए कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। शाकिब अल हसन को लेकर यह कहा जा रहा था कि हो सकता है शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा ना हो, क्योंकि उनके ऊपर मर्डर का आरोप लगा है लेकिन जब तक यह साबित नहीं हो जाता है साकिब अल हसन खेलते रहेंगे।
कुछ इस तरह की है भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।