Tuesday, July 9, 2024
HomeHindi NewsEntertainmentबाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड का धमाल.. जानें क्या है वेब सीरीज...

बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड का धमाल.. जानें क्या है वेब सीरीज में खास

बाहुबली पार्ट 1 और पार्ट 2 बेहद सफल रही थी। दोनों फिल्मों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए और फिल्म के हर पात्र ने अपनी अदाकारी से दर्शकों के मन-मस्तिष्क में जगह बनाई। अब इसकी वेब सीरीज बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड आ गई है, जो कि डिज्री + हॉटस्टार पर स्ट्रीम है। अब आप सोच रहे होंगे की भला इस वेब सीरीज में नया गया है। तो आपको बता दें कि यह एनीमेटेड सीरीज है। इसमें सभी मुख्य पात्र वही हैं, जो बाहुबली में थे। कुछ नए पात्रों और कहानियों को जोड़ा गया है। इसमें बाहुबली ही सुपर हीरो हैं तो कटप्पा उन्हें सपोर्ट करते नजर आते हैं। कुछ नई और अलग कहानियों को पिरोकर ये वेब सीरीज प्रस्तुत की गई है, जो बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आ रही है।

राजमौली के साथ काम करना बोनस : शरद केलकर

अभिनेता शरद केलकर ने एनीमेशन सीरीज बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड पर कहा कि मेरा विचार था कि चूंकि मैं फिल्मों का शौकीन हूं, इसलिए मैं बहुत सारी फिल्में देखता हूं, खासकर दक्षिण की। मैंने एसएस राजामौली की दो फिल्में देखीं थी। एक थी मगधीरा और दूसरी थी मक्खी और ये दोनों बिल्कुल अलग फिल्में हैं। मैं एसएस राजामौली से आश्चर्यचकित था। जब मुझे ऑफर मिला तो मैं उनसे मिला। मेरा काम पूरा हो गया था लेकिन फिर उन्होंने मुझे प्रस्ताव दिया और मुझे हर दिन उनसे मिलने और विचार और बातचीत साझा करने का मौका मिला। हमने साथ मिलकर काम किया तो यह एक बोनस है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments