भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज, 11 जनवरी 2026 से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले एक बड़ी और बुरी खबर आई है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।वड़ोदरा (Vadodara) में सीरीज के पहले मैच से ऐन पहले अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें यह चोट लगी।
अभ्यास के दौरान हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में एक वैकल्पिक नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की तेज गेंद उनके पसली के पास दाहिने हिस्से (Ribcage) पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे और तुरंत घुटनों के बल बैठ गए।
गंभीर चोट: साइड स्ट्रेन (Side Strain)
बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम और स्कैन रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत को ‘राइट साइडेड स्ट्रेन’ (Right-sided strain) और ‘इंटरनल ऑब्लिक मसल टियर’ (Internal oblique muscle tear) हुआ है। इस तरह की चोट में रिकवरी के लिए कम से कम 1-2 हफ्ते का आराम अनिवार्य होता है, जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
ध्रुव जुरेल को मिला मौका
पंत के बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। जुरेल हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए शानदार फॉर्म में रहे हैं। हालांकि, प्लेइंग-11 में विकेटकीपिंग की पहली पसंद केएल राहुल ही रहने वाले हैं।
टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका
पंत का बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सेटबैक है क्योंकि वे मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी का विकल्प देते थे। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी की थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह उनकी पहली वनडे सीरीज होने वाली थी।


