More
    HomeHindi NewsEntertainmentबेबी जॉन का बजट 185 करोड़ रुपये.. बॉक्स ऑफिस में अब तक...

    बेबी जॉन का बजट 185 करोड़ रुपये.. बॉक्स ऑफिस में अब तक की इतनी कमाई

    कलीस के डायरेक्शन और एटली के बैनर तले बनी वरुण धवन की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। इस फिल्म का बजट 185 करोड़ रुपये है। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के दिन यह रिलीज हुई तो लगा कि बड़ी फिल्म साबित होगी। लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर के उत्सव के माहौल का भी इसे फायदा नहीं मिला। इस फिल्म से अब आगे उम्मीद लगाना भी बेमानी होगी। सिनेमाघरों में अगली बड़ी रिलीज 10 जनवरी को सोनू सूद की फतेह और 17 जनवरी को कंगना रनौत की इमरजेंसी है। ऐसे में बेबी जॉन के पास घिसट-घिसटकर कमाई करने का सही, लेकिन मौका जरूर है। यह 80 करोड़ भी कमा ले तो गनीमत होगी।

    36.40 करोड़ रुपये ही कमा पाई

    वरुण धवन की बेबी जॉन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित हो रही है। न दिनों के पहले हफ्ते में यह फिल्म देश में सिर्फ 36.40 करोड़ रुपये कमा पाई है। शुक्रवार को 10वें दिन इसकी कमाई बुरी तरह गिरकर 45 लाख रुपये पर पहुंच गई है। फिल्म का यह निराशाजनक प्रदर्शन इसलिए भी है कि ये साउथ की फिल्म थेरी की रीमेक है, जो पहले से ही यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉमर््स पर हिंदी में उपलब्ध है। इसलिए यह दर्शकों को ज्यादा रिझा नहीं पा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments