पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कराची के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला गया। इस पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान पाकिस्तान की टीम को 60 रनों से हरा दिया है और चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम ने 321 रनों की चुनौती पाकिस्तान की टीम के सामने रखी थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम 260 रनों पर ऑल आउट हो गई।
बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की टीम को डुबाया
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के सामने 321 रनों का लक्ष्य था और बाबर आजम ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए थे। बाबर आजम ने 81 गेंद में अपना अध्यक्षता पूरा किया और 90 गेंद में 64 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन चले गए। बाबर आजम के इंटेंट को देखकर लगा ही नहीं की बाबर आजम पाकिस्तान की टीम को जिताने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लग रह था कि वो सिर्फ अपने रन बनाने आये हैं।
पाकिस्तान की टीम की ओर से खुश्दिल शाह ने सर्वाधिक 49 गेंद में 69 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके अलावा सलमान अली ने 28 गेंद में 42 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच जिताने की कोशिश जरूर की लेकिन वह आउट हो गए।
न्यू जीलैंड की टीम की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 66 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा विलियम औरुक ने 47 रन देकर 3 सफलता हासिल की। मैट हेनरी ने 25 रन देकर 2 सफलता हासिल की।