पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच रावलपिंडी के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है और इस वक्त बांग्लादेश मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही और पाकिस्तान की टीम के ऊपर एक बड़ी बढ़त बांग्लादेश की टीम ने हासिल कर ली है। बांग्लादेश की टीम ने 117 रनों की बड़ी बढ़त पाकिस्तान की टीम के खिलाफ हासिल की है। पहली पारी बांग्लादेश की 565 रनों पर समाप्त हो गई है।
इस आर्टिकल में हम आपको बाबर आजम की उस गलती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम का नुकसान हुआ है। दरअसल बाबर आजम इस वक्त खराब फार्म से जूझ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि बाबर आजम विराट कोहली को पूरी तरह से कॉपी करने लगे हैं, लेकिन ना तो उनसे रन बना रहे हैं ना ही उनकी फिटनेस बेहतर है और ना ही वह किसी भी एंगल से पाकिस्तान की टीम की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि उनकी हरकतों की वजह से पाकिस्तान की टीम का जमकर नुकसान हो गया है वह हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
बाबर ने लिटन दास से लिया पंगा,तो नसीम की हो गई धुनाई
दरअसल बांग्लादेश की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास बल्लेबाजी कर रहे थे बाबर आजम ने उनसे स्लेजिंग करने की कोशिश की और उसके बाद लिटन दास ने नसीम शाह के एक ओवर में 18 रन जड़ दिए। और इस तरीके से बाबर आजम की स्लेजिंग की वजह से लिटन दास को गुस्सा आया और उन्होंने नसीम शाह को एक ही ओवर में 18 रन जड़ दिए है और इस तरीके से पाकिस्तान की टीम का नुकसान हो गया।


