मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के रुह अफजा शरबत के बयान के खिलाफ पुलिस में की शिकायत है। दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव ने अपने उत्पादों के प्रचार के दौरान ऐसी टिप्पणी की, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बाबा रामदेव ने हाल ही में अपने एक शरबत के प्रचार के लिए देश के एक प्रतिष्ठित शरबत ब्रांड पर यह कहते हुए टिप्पणी की थी कि उस ब्रांड को खरीदने से देश में मदरसे बनेंगे।
कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिसने भी यह बयान दिया है, मौजूदा कानून के तहत उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए। मैं एक सप्ताह तक इंतजार करूंगा, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। वहीं इस मामले में अतिरिक्त डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने लिखित शिकायत की है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रुह अफजा बनाम भारत शरबत
बाबा रामदेव ने हाल ही में अपने एक शरबत के प्रचार के दौरान देश के एक प्रतिष्ठित शरबत ब्रांड रुह अफजा पर टिप्पणी की थी। उन्होंने पतंजलि के हरिद्वार में बनने वाले भारत शरबत को बढ़ावा देते हुए रुहअफजा की गुणवत्ता और उसमें इस्तेमाल होने वाले तत्वों पर सवाल उठाए थे। बाबा रामदेव ने सार्वजनिक मंचों और मीडिया में यह दावा किया था कि रुह अफजा में मिलावट होती है और यह स्वास्थ्य के लिए उतना अच्छा नहीं है, जितना कि पतंजलि का भारत शरबत, जो प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तत्वों से बना है। उनकी टिप्पणी पर सोशल मीडिया और व्यावसायिक जगत में काफी चर्चा हुई थी। दरअसल हमदर्द लैबोरेटरीज इंडिया इस शरबत का निर्माण करती है। कंपनी ने बाबा रामदेव के दावों पर आधिकारिक तौर पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके समर्थकों और उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त की थी।