More
    HomeHindi Newsकांग्रेस की छल यात्रा से आक्रोशित हुए बाबा केदार, पंवार बोले- हजारों...

    कांग्रेस की छल यात्रा से आक्रोशित हुए बाबा केदार, पंवार बोले- हजारों श्रद्धालुओ को झेलनी पड़ी

    रूद्रप्रयाग भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग में अतिवृष्टि से हुई आपदा में शासन प्रशासन के द्वारा तत्काल समय पर रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया। कांग्रेस पार्टी की केदार बचाओ यात्रा को छल और झूठ करा देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग इतने बड़े हो गए कि वे विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री केदारनाथ धाम को बचाने की बात करते हैं, जबकि भोले बाबा केदार खुद सृष्टि को बचाने, बसाने वाले हैं। जो पार्टी हिन्दू धर्म, सनातन धर्म, संकृति को नही मानती वे अब झूठ, छल का सहारा लेकर केदार बचाओ यात्रा निकाल कर लोगों को भ्रमित कर रही है। जैसे ही काग्रेस पार्टी की छल यात्रा रूद्रप्रयाग जिले में पहुंचती है वैसे ही भगवान उन्हें सचेत करते रहे, पहले कुंड पुल ख़तरे में आया, फिर काग्रेसीयो की यात्रा जैसे ही केदारघाटी, गुप्तकाशी पहुंचती है वैसे ही बाबा केदार इनके झूठ से आक्रोशित होकर अपना विकराल रूप दिखाकर जगह जगह मार्ग अवरुद्ध कर इन्हें पवित्र धाम आने से रोक देते हैं। कांग्रेस के छल,झूठ के कारण हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को आज बडी आपदा जैसी परेशानियों से गुजरना पड़ा है।
    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरे दिन ही लिंचोली, भीमबली, केदारनाथ घाटी का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शेरसी से सोनप्रयाग तक स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी एवं जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों को यात्रा मार्ग में विभिन्न रास्तों में फंसे हुए तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए। पांच हेलीकॉप्टर के साथ ही सेना के एम आई 17 एवं चिनूक हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग प्रशासन को उपलब्ध कराए गए ताकि शीघ्र अतिशीघ्र यात्रा मार्गो पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। जिलाध्यक्ष पंवार ने बताया कि शासन प्रशासन की सूझ-बूझ से वहां की विषम परिस्थितियों के बावजूद मात्र तीन दिन में 2600 लोगों को हेलिकॉप्टर से एवं तीन हजार से अधिक यात्रियों को पैदल मार्ग से सुरक्षित निकाला गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments