बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले, केरल कांग्रेस द्वारा ‘बीड़ी’ की तुलना बिहार से करने का विवाद गहरा गया है। इस विवाद के बाद कांग्रेस को माफी मांगनी पड़ी है।
JDU नेता निखिल मंडल का तीखा जवाब
इसी बीच, JDU नेता निखिल मंडल ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार का मतलब है- ब्रिलिएंट, इनोवेटिव, हार्ड वर्किंग, एक्शन ओरिएंटेड और रिसोर्सफुल।” उन्होंने आगे कहा, “पर ये कांग्रेस वालों को कौन समझाए..? B से बुद्धिहीन है ये कांग्रेस वाले..!!”
क्या था केरल कांग्रेस का पोस्ट?
केरल कांग्रेस ने अपने पोस्ट में ‘बीड़ी’ और ‘बिहार’ दोनों के ‘B’ से शुरू होने का जिक्र किया था। इस पोस्ट में जीएसटी स्लैब भी शेयर किया गया था, जिसमें बीड़ी पर टैक्स घटाने और तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की बात कही गई थी। हालांकि, विवाद बढ़ने पर केरल कांग्रेस ने पोस्ट हटा दिया और माफी मांगते हुए कहा कि उनके पोस्ट को “तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।”
NDA का हमला
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान, यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।” यह विवाद बिहार की राजनीति में और भी गरमाहट ला सकता है, खासकर विधानसभा चुनावों से पहले।