पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच ओवल के मैदान पर चौथा T20 मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में इंग्लैंड ने एक तरफा मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हराते हुए दो शून्य से सीरीज अपने नाम कर ली और एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ अब इंग्लैंड की टीम t20 विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी
लेकिन हम इस आर्टिकल में पाकिस्तान की टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान की बात करने जा रहे हैं। आजम खान जिनको पाकिस्तान क्रिकेट में सिफारिशी क्रिकेटर माना जा रहा है क्योंकि आजम खान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान के बेटे हैं। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में और लीग्स में काफी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उनका जो फिटनेस लेवल है उसको देखकर कोई भी नहीं कहेगा कि वो मेरिट पर आए हैं।
ओवल के मैदान पर तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर आजम खान ने एक ऐसा आसन सा कैच छोड़ा है जिसे एक बच्चा भी उस कैच को पकड़ लेगा। लेकिन आजम खान की फिटनेस की वजह से पाकिस्तान की टीम को कहीं ना कहीं हार का सामना भी करना पड़ रहा है। क्योंकि आजम खान ना तो बल्ले से रन बना रहे हैं और उनकी विकेट कीपिंग भी काफी खराब है।