More
    HomeHindi NewsBGT से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी...

    BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्रीन चोट की वजह से 6 महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

    चोट की वजह से कैमरन ग्रीन हुए बाहर

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर है इस वजह से उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया है। क्योंकि अगर अपने क्रिकेट करियर को लंबे अरसे तक खींचना है तो उन्हें यह सर्जरी कराना जरूरी है और उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया है।

    आपको बता दें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ़ के साथ पिछले दो हफ़्तों से चल रही लंबी बातचीत के बाद ग्रीन ने ये फ़ैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि वैसे तो सर्जरी के बाद वापसी और पूरी तरह ठीक होना खिलाड़ी के ऊपर निर्भर होता है और इसमें नौ महीनों तक का वक़्त लग सकता है। हालांकि उन्हें भरोसा है कि ग्रीन छह महीनों में वापसी कर सकते हैं। 

    कैमरन ग्रीन की बात की जाए तो कैमरन ग्रीन अगर 6 महीने के लंबे वक्त तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाते हैं तो उनका आईपीएल खेलना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि अब शायद ही कैमरन ग्रीन ऑक्शन में अपना नाम दे पाए। क्योंकि जब वह उपलब्ध नहीं रहेंगे तो फिर आईपीएल में कैसे अपना नाम दे पाएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments