More
    HomeHindi Newsऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने छीना सूर्यकुमार यादव से नंबर एक का...

    ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने छीना सूर्यकुमार यादव से नंबर एक का ताज

    t20 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला कल खेला जाने है। लेकिन सेमीफाइनल से पहले ही आईसीसी T20 रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने मिला है और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से अब नंबर एक का ताज छिन गया है। सूर्यकुमार यादव लंबे अरसे से T20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बनकर खेल रहे थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने उनसे यह ताज छीन लिया है।

    ट्रेविस हेड बने टी 20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड अब तक टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप की सात पारियों में 42.50 की औसत और 158.38 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

    वहीं अगर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव ने अब तक t20 विश्व कप में छह मुकाबले खेले हैं और 149 रन भारतीय टीम के लिए बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने T20 विश्व कप में दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments