More
    HomeHindi Newsऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी...

    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का थे हिस्सा

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब बेहद कम ही समय बाकी रह गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक से वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया है। क्योंकि मार्कस स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह मिली थी लेकिन अचानक से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

    अचानक स्टोइनिस ने लिया रिटायरमेंट

    स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 26,69 की औसत से 1495     रन बनाए हैं, जिसमे एक शतक औऱ 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 146 रन रहा। वही गेंदबाजी में 48 विकेट हासिल किए। वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। 

    स्टोइनिस ने कहा, “ ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, और मैं हरे और सुनहरे रंग के मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हूँ। यह एक आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे को अलविदा कहने  और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है।”

    बता दें कि स्टोइनिस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका है। क्योंकि ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट के चलते पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वहीं कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का भी टूर्नामेंट के लिए फिट होना मुश्किल है। जिसकी पुष्टि हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कर चुके हैं।  

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments