भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े हैं तो एलेक्स केरी ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली है।
भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने 83 रन देकर 6 सफलता हासिल की है तो मोहम्मद सिराज ने 97 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इसके अलावा आकाशदीप सिंह ने एलेक्स कैरी को 70 रनों पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया की टीम को समेटा है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस पारी में काफी ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया की टीम से बनवा दिए हैं और अब यहां से ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से हावी नजर आ रही है।