ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। इस दूसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 34 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए दूसरा T20 मुकाबला भी जीता। इसके साथ ही तीन मैचों की T20 श्रृंखला भी अपने नाम कर ली।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के 55 गेंद में 125 रनों की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 241 रन बनाए थे और 242 रनों की चुनौती वेस्टइंडीज की टीम के सामने रखी थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 207 रन ही बना सकी।
वेस्ट इंडीज की टीम की ओर से वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने 36 गेंद में 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और वेस्टइंडीज की टीम को हार का सामना करना पड़ा।