More
    HomeHindi Newsऑस्ट्रेलिया ने अविश्वसनीय अंदाज में जीता क्राइस्चर्च टेस्ट

    ऑस्ट्रेलिया ने अविश्वसनीय अंदाज में जीता क्राइस्चर्च टेस्ट

    ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच क्राइस्चर्च के मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया। इस दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए टेस्ट श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 279 रन बनाने थे। जवाब में 80 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिर गए थे। लेकिन उसके बाद मिचेल मार्श और एलेक्स केरी की साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने कमबैक किया और शानदार जीत हासिल कर ली।

    मिचेल मार्श ने 102 गेंदों में 10 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। मार्श के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क (0) पवलेयिन लौट गए।

    कैरी ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े औऱ टीम को जीत दिलाई। कैरी ने 123 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 15 चौके जड़े। वहीं कमिंस ने 44 गेंदों में नाबाद 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments