ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच साउथहैंपटन के मैदान पर खेले गए पहले T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में जीत हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए और 180 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम के सामने रखा था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 151 रनों पर ऑल आउट हो गई और 28 रनों से इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का तूफान देखने मिला। ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में मात्र 23 गेंद में 8 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 59 रनों की पारी खेली। इस दौरान ट्रेविस हेड के बल्ले से एक ओवर में सैम करन के 28 रन भी शामिल रहे। हेड के अलावा जोश इंग्लिश ने 27 गेंद में 37 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड की टीम की ओर से लिविंगस्टन ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो सफलता हासिल की। तो वहीं जोफ्रा आर्चर ने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर 2 सफलता हासिल की। साकिब महमूद ने भी दो सफलता हासिल की।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम इस स्कोर के सामने धराशाही हो गई। इस मुकाबले में लिविंगस्टन ने 27 गेंद में सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान साल्ट ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से तेज गेंदबाज सीन एबोट ने 28 रन देकर तीन सफलता हासिल की। ट्रेविस हेड को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।