ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच ऑकलैंड के मैदान पर दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। इस दूसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 72 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए न केवल दूसरा T20 मुकाबला अपने नाम किया बल्कि सीरीज भी जीत ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20 मुकाबले में सभी विकेट होकर 174 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 102 रनों पर ऑल आउट हो गई। पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। एडम जैम्पा ने 34 रन देकर 4 का र विकेट हासिल किये।
ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पैट कमिंस ने 28 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 12 रन लेकर 4 विकेट हासिल किये।