More
    HomeHindi Newsचैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल...

    चैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अब सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। लेकिन इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गए हैं।

    मैथ्यू शार्ट हुए बुरी तरह से चोटिल

    मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करते हुए पिंडली में चोट लगी जिसके बाद वो संघर्ष करते दिखे। ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ ने खुद उनकी इंजरी पर अपडेट दी है। उन्होंने कहा, ‘मैथ्यू शॉर्ट थोड़ा संघर्ष कर रहे थे। वो ठीक से चल नहीं पा रहे थे। उन्हें ठीक होने के लिए कुछ दिन बहुत कम हो सकते हैं। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं, जो टीम में आ सकते हैं और ये जॉब कर सकते हैं।’

    गौरतलब है कि अगर मैथ्यू शॉर्ट अपनी चोट के कारण सेमीफाइनल मैच से बाहर होते हैं तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये परेशानी की बड़ी वजह बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में सिर्फ जेक फ्रेजर मैक्गर्क शामिल हैं जो कि बहुत अधिक एक्सपीरियंस नहीं रखते हैं। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया चाहे तो अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर अरोना हार्डी को शामिल कर सकती हैं, लेकिन ऐसे में सेमीफाइनल के बडे़ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ या किसी दूसरे खिलाड़ी को ओपनिंग करनी होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments