भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही अभ्यास सत्र के दौरान आस्ट्रेलिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोट का शिकार हो गए हैं क्योंकि प्रैक्टिस के दौरान स्टीव स्मिथ को हाथ में चोट लग गई है और उसके बाद उन्होंने अभ्यास भी नहीं किया।
आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एडिलेड ओवल में अभ्यास कर रहे थे, लेकिन अचानक से एक गेंद उनके हाथ में तेजी से लगी और उसके बाद स्टीव स्मिथ दर्द से कराहते नजर आए और उन्होंने अभ्यास भी नहीं किया। अब एडिलेड टेस्ट मैच से पहले वह फिट हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि स्टीव स्मिथ को गेंद उस जगह लगी है जहां पर गेंद लगने के बाद फिट होना इतना आसान नहीं होता है।
आपको बता दें पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ के बल्ले से रन नहीं निकल सके थे। पहली पारी में स्मिथ पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे तो दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए थे और मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार हो गए थे। ऐसे में स्टीव स्मिथ का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से बेहद जरूरी है।