ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड की टीम को पांच विकेट सेहराते हुए शानदार जीत दर्ज कर ली है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत से ज्यादा खुश इंग्लैंड के टीम होगी क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कॉटलैंड की टीम से हार जाती तो इंग्लैंड T20 विश्व कप से बाहर हो जाता लेकिन अब इंग्लैंड T20 विश्व कप में सुपरहिट के लिए क्वालीफाई कर गया है
स्टोइनिस और हेड की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को हार से बचाया
स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने रख दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम संकट में नजर आ रही थी। लेकिन ट्रेविस हेड की 68 और स्टोइनिस की 59 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से मुकाबले में मैक्सवेल, डेविड वार्नर और मिचेल मार्श फ्लॉप रहे।