पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-1 से हराते हुए 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया है। लेकिन इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था।
दरअसल यह फैसला इस वजह से किया गया था क्योंकि भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है जहां 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जेसन गिलेस्पी ने अपने ही बोर्ड पर सवाल उठाए हैं।
जेसन गिलेस्पी ने अपने ही बोर्ड के खिलाफ दिया बड़ा बयान
दरअसल जेसन गिलेस्पी इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच है। और उन्होंने अपने बयान में कहा है कि “मैं हैरान हूं कि आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का कोई भी प्रमोशन नहीं किया। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के प्रमोशन ज्यादा कर रहा है क्योंकि वह भारत की सीरीज पर ध्यान दे रहा है।
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी तीसरे वनडे मुकाबले से आराम ले लिया था और कोल्डप्ले कंसर्ट में वह अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे। यानी उन्होंने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला छोड़ दिया।