आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया। पूरा दिन बारिश होती रही, सुपर सॉपर्स ने जितनी कोशिश की, उतनी ही बारिश और बढ़ गई। आखिर में अंपायर्स ने फैसला किया कि इस मुकाबले को बेनतीजा घोषित कर दिया जाए।
बारिश ने बिगाड़ा खेल
अब सवाल ये कि इस रद्द हुए मैच से किसका फायदा हुआ और किसका नुकसान? दरअसल, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के 2-2 अंक थे, क्योंकि दोनों ही अपनी शुरुआती भिड़ंत जीत चुके थे। अगर साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हरा देता, तो इंग्लैंड के खिलाफ उसका अगला मैच आसान हो जाता। लेकिन अब, एक-एक अंक मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा हुआ, क्योंकि अगर वो हारती, तो सीधे दो अंक गंवा देती। अब उसके पास सेमीफाइनल में जाने का सुनहरा मौका है।
अब ग्रुप-बी में हालत ये है कि 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे, और जो हारेगा, वो सीधे बाहर हो जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर अफगानिस्तान को हरा देता है, तो उसका सेमीफाइनल पक्का हो सकता है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका को अब इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलना होगा।